728*90

What Is 6g Technology- 6g technology Kya Hai ?


6G Network In India What Is 6g Technology- 6g technology Kya Hai.


6g Technology- Smartphones और Internet दोनों आपस में जुड़े हुए हैं और Smartphones Emprovments यानी की नए नए मोबाइल आने के साथ-साथ Next Generation की Internet Technology भी Develop होती जा रही है। दुनियाभर में जहां अभी 5G Connectivity की Testing हो रही है और कई देश इससे अभी बहुत दूर हैं, और चीन एक ऐसा देश है जो कदम आगे बढ़कर 6G Technology Network की Testing कर रहा है।

6g-technology-kya-hai
6g technology



6g Technology- Smartphones और Internet ये दोनों ही आपस में जुड़े हुए हैं और Smartphones Emprovments के साथ-साथ Nest भी डिवेलप कर रहा है और हो Genration Internet Technology भी रही है। दुनियाभर में जहां अभी 5G Conectivity की Testing चल रही है और कई देश इससे अभी बहुत दूर हैं, वहीँ चीन एक कदम आगे बढ़कर 6G Technology Network की Testing कर रहा है। चीन की Scince और Technology Ministry ने 'Future Network Develop' के लिए चीन ने योजनाएं बनाकर अपना सारा काम शुरू कर दिया है

5g 6g technology- 6G Technology Connectivity.


Sports के मुताबिक, चीन ने 6G Technology Connectivity से जुड़ी Reserch के लिए दो वर्किंग Groups बनाए हैं। इसमें से एक Group में Secter MInistry से जुड़े लोग शामिल हैं। वहीं, दूसरे Group में अलग-अलग University's, Reserch Institute और Technology Company से जुड़े Reserch और Exprt's होंगे। Reports में कहा गया है कि 6G कनेक्टिविटी से जुड़ा ढांचा तैयार हो चुका है। वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स की मानें तो 6G कनेक्टिविटी से यूजर्स को 1Tbps तक स्पीड मिलेगी, जो 5G के मुकाबले 8000 गुना ज्यादा तेज है।

6g technology architecture बेहतरीन होंगे नतीजे.


थ्योरी पर यकीन करें तो 6G नेटवर्क्स से 1TB/सेकेंड या 1,000 GB एक सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकेगा। ऐसी स्पीड से टेक्नॉलजी पूरी तरह बदल जाएगी। रेग्युलर यूज की बात करें तो डाउनलोड्स के अलावा लाइव स्ट्रीमिंग और हाई-क्वॉलिटी कंटेंट कंजम्पशन तेजी से बढ़ेगा और आसान होगा। हालांकि, इससे पहले कई चुनौतियों से गुजरना पड़ सकता है और आने वाले कुछी सालों बाद ही यह अपनी टेक स्मार्टफोन्स के लिए जगह बना पाएगा।

6g technology architecture भारत 5G से भी दूर.


भारत अभी भी 5G की कमर्शियल लॉन्चिंग से काफी दूर है। देश में अभी तक 5G ट्रायल शुरू नहीं हुआ है और न ही अभी तक इसके लिए स्पेक्ट्रम की बिक्री हुई है। स्वीडन की इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में 5G सर्विसेज 2022 से शुरू होंगी। जबकि इससे पहले उसने इनके 2020 में शुरू होने का अनुमान दिया था। टेलीकॉम कंपनियों का संगठन COAI अगले पांच सालों तक 5G की कमर्शियल लॉन्चिंग नहीं चाहता है।

Conclusion–अगर आपको हमारी Post अच्छी लगी hai तो share Karna Na भूले अगर आपको is post se Related Kuch Puchna hai to comment karke Zarur punch sakte hain.TechMafiya.com se Social media Jaise Facebook Twitter etc per bhi join kar sakte hai, jissse Hari New post aap tak pahuchti rahe ! Thank you for reading… continiu visit

Post a Comment

0 Comments