728*90

email bulk service in hindi 2020

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Bulk Email क्या होता है और इसका किस तरह इस्तेमाल किया जाता है | दोस्तों वो भी कोई समय था जब किसी को अगर हमे कोई Document या कोई संदेश भेजना होता था और यदि वो व्यक्ति किसी दूर जगह पर रहता था तो उसे वह Document भेजने के लिए हमे डाक का इस्तेमाल करना पड़ता था और फिर कई दिनों बाद जाकर वह Document उस व्यक्ति के पास पहुँचता था लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं है | आज हम e-mail की मदद से बहुत ही जल्दी किसी को भी, कभी भी और कहीं भी कोई भी Document भेज सकते हैं | इसने हमारे समय को बर्बाद होने से बचाया है |


email bulk service in hindi 2019
email bulk service 






आजकल के समय में यदि आप Gmail का इस्तेमाल करते है तो आप आसानी से बस कुछ ही मिनट में अपने मेसेज (Document, files, media आदि) Email के द्वारा दुसरे व्यक्ति तक पंहुचा सकते है | अब यदि हम बात करते है Bulk Email की यह भी एक  प्रकार की Emailसेवा है | निचे इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे |

What is Bulk E-Mail ?

Bulk Email एक ऐसा Email  होता   है जो बड़े बहुत ही बड़े बड़े समूह में एक बार भेजा जा सकता है | इसमें आमतौर पर Marketing और advertisment messageशामिल होते है | इसका  इस्तेमाल Business growth के लिए भी किया जाता है | इसका इस्तेमाल आजकल के समय में Email Marketing में ज्यादा हो रहा  है | जैसा की आप  लोगो ने देखा होगा कि आपके दोस्त के या फिर आपके जितने भी Email ID में या फिर किसी और Account में Promotional Email आते है वो सारे के सारे Email Marketing के द्वारा आते है | Gmail के द्वारा आप 250 Email एक दिन में आप आसानी से भेज सकते है मगर आप इस Bulk Email के द्वारा आप  जितने भी चाहो मेसेज कभी भी और  कही भी भेज सकते है | Bulk Email के द्वारा आप अपने Business के किसी product की Information , product services या बेचने या खरीदने की जानकारी भी दे सकते है |


उदाहरण :- जैसे की यदि आपका कोई business है और आप उसमे किसी product की Information या product marketing , product service आदि के बारे में जानकारी देना चाहते है | तो Bulk email के सहायता से  आप अपने सभी Group या Email के द्वारा किसी को भी अपने product की Information दे सकते है | जैसा की आप सभी मोबाइल का इस्तेमाल तो करते ही होंगे SMS भेजने के लिए आपको SMS pack डालना होता है | SMS pack Recharge होने के बाद आप किसी को भी मेसेज भेज सकते है जब तक की आपकी SMS limit ख़तम ना हो जाए | इसी प्रकार आपको Bulk Email में भी Service का इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज कराना पड़ता है और आप आसानी से एक ही Time पर जितने चाहे उतने मेसेज अलग अलग group में भेज सकते हो | 

हाँ एकबात और अगर  आप अपने Company का नाम भी Email के रूप में लगाना चाहतें  है तो आप Bulk Gmail के द्वारा पा सकते है | जिसमे की आपको Inbox के लिए 30 GB अपने डाटा को Store करने के लिए जगह  मिलती है | और आने वाले समय में हम आपको Bulk Gmail और Email Marketing के बारे में Details में जानकारी देंगे |



Bulk Email का उपयोग आप  सिर्फ अपने कंप्यूटर में भी नहीं  , आप अपने एंड्राइड फ़ोन में भी आसानी से उपयोग कर सकते है | जैसे की आपने कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करी है और उसमे से आप किसी product को खरीदते है | Product deliver होने के बाद आपके एप्लीकेशन के account में जिस company से आपने Product ख़रीदा है | वो आपको उस Product से सम्बंधित कोई ना कोई मेसेज भेजती रहती है | या फिर आपकोNotification देती है | इसके लिए Company individually सिर्फ आपको ही मेसेज नहीं करती है | Company Bulk Email के द्वारा ही आपको Message करती है | अगर Company एक एक करके Notification अपने Customer को भेजने लग गयी तो उनको अधिक समय लग जाता है | इसलिए Bulk Email एवं  Bulk Sms की सहायता  से Company अपनी एप्लीकेशन से जुड़े सारे Customer को एक बारी में ही Notification दे देती है |

Must Read This Articles :- 


Note :-  उम्मीद करता हूँ कि आपको पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी टिप्स आपको समझ में भी आ गयी होंगी। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।


Post a Comment

0 Comments