728*90

Battery Me mAh क्या है mAh का Full Form क्या होता है ?

Battery Me mAh क्या है
Battery Me mAh क्या है 

Battery Me mAh क्या होता है Hello Friend's आज मै Tech Mafiya आपको Battery में दिए गए mAh के विषय में आपको बताने वाले है कुछ सवाल ऐसे रहते हैं जो हमारे जहन में बार-बार घूमते रहते हैं जिन्हें बहुत माथा पच्ची करने पर भी बता नहीं पाते. जो लोग अपने आप को बहुत Inteligent मानते हैं, जब सवाल उनसे पूछा जाता है तो वो भी बगल में झांकने लगते हैं और देखा जाए तो इस समाये इंटरव्यू में भी कुछ अजीबो-गरीब सवाल पूछे जाने लगे हैं।

किसी भी Battery की (Power, mAh) यानी छमता को Indicate करने के लिए उसमे कुछ उचित (Power, mAh) छमता प्रदान की गई होती है। चाहे वो Mobile Battrey, हो या Inverter Battery, या Laptop Battery क्यों न हो। आप अगर मोबाइल लेते हो तो आप आपने मोबाइल लेते समय Battery पर जरूर ध्यान देते होंगे कि इस मोबाइल की Battery (Power, mAh ) छमता कितनी है अगर आपको ज्यादा Battery Backup चाहिए तो आप ज्यादा छमता Power, mAh वाली Battery को खरीदना चाहेंगे।


  • Battery Me mAh क्या है।
  • mAh का Full form क्या है ।

Battery Me mAh क्या है

आज मै आप सभी से एक ऐसा सवाल पूछने वाला हूँ जो यह सवाल छोटे से लेकर बड़े बड़े इन्तेर्विव में भी पूछा जाता है हम जो बेत्ट्री खरीदते है उस बेत्ट्री पर लिखे mAh का क्या मतलब होता है ?
आपने ये सब्द बहुत बार सुना और देखा भी होगा परन्तु आपक लोगों में से कुछ ही लोग इस सवाल का जवाब जानते होंगे.आप जब भी बेत्ट्री से रिलेटेड कुछ भी लेने जाते है तो आपको mAh जरुर बताता होगा.



mAh का Full form क्या है ।

mAh का पूरा नाम milliampere hour होता है और शायद ही यह बात आपने पहले सुना हो चलिए आपको यह भी बता देते है। की कैसे पता चलता है कि आपके मोबाइल की बैटरी कितनी देर तक आपका साथ देगी.


Mobile की Battrey कितना चलेगी कैसे जानें ?


Battery Me mAh क्या है
Battery Me mAh क्या है 

अगर देखा जाए तो 1Ah Battry में 1000mAh की (Power) क्षमता होती है. यदि आपके मोबाइल की बैटरी 4000mAh की है और आपका मोबाइल 1 घण्टे में 500mAh खाता (consume) है तो आपकी बैटरी 8 घंटे तक आपका साथ देगी.

अब आप भी मोबाइल या पॉवर बैंक खरीदेगे तो जरुर आप बैटरी के mah जरुर पूछेंगे इस आधुनिक युग में मोबाइल का प्रयोग ज्यादा होता है इस वजह बैटरी क्षमता भी अधिक होती है mAH बताता है की आपकी बैटरी कब तक आपका साथ दे पायेगी .



Android Phone की Battery Life बढ़ाने के 10 तरीके.



1- ब्राइटनेस हमेशा कम रखें.(Low Brightness)


  • ये एक important ट्रिक है। आपके android phone का brightness ज्यादा होने के कारण से, सबसे ज्यादा battery consume होती है। brightness अधिक होने के कारण आपके smartphones की display ज्यादा चमकदार हो जाती है।


2- ज्यादा Battery खतम करने वाले Apss को Delete अथवा Stop करें.


  • कई ऐसे भी बहुत से apps होते है जो बहुत ही ज्यादा ओर जल्दी बैटरी खतम करते है। ऐसे apps को पता करके तुरंत uninstall कर सकते है।

3- Wifi और Bluetooth को उपयोग करने के बाद Off कर दें.

  • जब हम इसको on करते है तो इसमें से ये wave (तरंग) generate (निकलता ) है। जिससे बहुत ज्यादा Battrey खपत होता है। अगर हम इसका use नहीं कर रहे है तो इसे हमेशा off ही रखे। इससे Phone की Battrey Bakcup जरूर बढ़ेगा।

4- (Multitasking) मल्टीटास्किंग को बीच बीच में Close करते रहे.

  • Multitasking smartphone का एक Feature है जिससे हम कोई app को जहाँ से Close किया था वही से Open भी कर सकते है। इसलिए ये apps background में चलते रहता है।

5-Hotspot को Use करने के बाद Off कर दें.


  • आजकल सभी jio user's इसका बहुत ही ज्यादा use कर रहे होंगे तथा करते है  इसको चालू (on) करने पर तरंग बनती है (wave generate) होता है। जिससे बहुत अधिक Battrey खर्च होता है। hotspot use करने के बाद इसको भी off कर के रखें।

6- जीपीएस को क्लोज रखें. (Location Off).


  • GPS (Location) का Use बहुत कम ही करते होंगे। इसके लिए available apps अधिक Battrey खर्च करता है। अगर जरुरत हो तो तभी इसको on करें, नहीं तो इसे हमेशा off ही कर के रखें।


7- इंटरनेट डाटा (Internet Data) को यूज़ (Use) करने के बाद ऑफ (Off) करके रखें.


  • वैसे जब हम सब लोग इन्टरनेट इस्तमाल नहीं कर रहें हो तो इसे चालू रखने से internet का data और battery power दोनों ही जल्दी खर्च होता है। मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए इसे off ही कर के रखें।


8-पॉवर सेवर मोड (Power Save Mode) का यूज़ (Use) करें.

  • इसका उपयोग करके भी हम सभी लोग android phone की battery life increase कर सकते है।

9-बैटरी को ओवरचार्ज ना करें.

  • हमेशा full charge होने के बाद चार्जर हटा लिया करें । overcharge होने से android phone ki battery life कम तो हो ही जाती है ओर साथ साथ ही बैटरी फटने जैसे दुर्घटना की आशंका भी रहती है। इसलिए कभी भी battery को overcharge ना करें।

10-हैंडसेट के साथ मिलने वाले चार्जर से ही अपना मोबाइल चार्ज करे.
  • किसी भी दूसरे चार्जर का इस्तमाल करने से android phone की battery life पर बुरा असर पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments